गढ़वा: जिले के छतरपुर गांव में पति-पत्नी के विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इस मामले में अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
गढ़वा में पति-पत्नी के विवाद में दो परिवारों के बीच मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
गढ़वा के छतरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. मामले की सूचना मिलते ही महिला के परिवार वाले मौके पर पहुंचे, जिसके बाद महिला के परिवार वाले और उसके ससुराल पक्ष में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
इसे भी पढे़ं: गढ़वा में कुएं से महिला का शव बरामद, तीन दिनों से थी लापता
दो साल पहले मझिआंव प्रखंड के चंद्री गांव की आरती की शादी गढ़वा प्रखंड के छतरपुर गांव में रघुनंदन बिंद के साथ हुई थी. सरस्वती पूजा के दिन आरती गढ़वा स्थित अपने फुआ के घर चली गई थी. वहां से लौटने पर पति उसपर संदेह करने लगा और उसके साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलते ही आरती के पिता सुरेश बिंद, माता रेशमी देवी, भाई शैलेश और संजीव मंगलवार को छतरपुर पहुंच गए, जिसके बाद आरती के पति रघुनंदन, ससुर गिरजा बिंद, सास लालती देवी, ननद सिमा कुमारी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया. दोनों परिवारों के बीच पहले आरोप-प्रत्यारोप शुरू हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गई. मामले को लेकर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस मारपीट की सूचना नहीं दी है और न ही इससे सम्बंधित कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है.