गढ़वा: जिले में 10 और 12 वर्ष के दो नाबालिग लड़कों ने 6 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से समाज शर्मसार है और परिजन सन्न हैं. हर घटना की तरह पुलिस ने अपनी कार्रवाई की और दोनों आरोपी बच्चों को रिमांड होम भेज दिया.
टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म
गढ़वा थाना क्षेत्र में घटित इस घटना की पुष्टि पुलिस ने चार दिन बाद की. अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस को भी पहले भरोसा नहीं हुआ. पुलिस ने जब उसकी जांच शुरू की तो समाज की विकृति के पन्ने परत-दर परत खुलते चले गए. लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया और अदालत में उसका बयान दर्ज करवाया गया. आरोपी बच्चों ने भी पूरी कहानी साफ-साफ बता दी. पुलिस को दिए बयान में बच्चों ने कहा कि वे रोज उस लड़की के साथ खेला करते थे. उस दिन वे एक टॉफी देकर बच्ची को सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.