झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत, दो की वज्रपात के कारण गई जान - two people died in lightning stike in garhwa

गढ़वा जिले में अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जिले में एक किसान और एक महिला की मौत वज्रपात के कारण हो गई. वहीं, एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई है.

three people died in garhwa
गढ़वा में तीन लोगों की मौत

By

Published : Jun 26, 2020, 7:56 PM IST

गढ़वा: जिले के भंडरिया में एक किसान और मेराल में एक महिला सहित दो लोगों की मौत वज्रपात से मौत हो गई है. जबकि खरौंधी प्रखंड में कुआं में डूबने से एक युवक की भी जान चली गई है. सभी शवों का यहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के अनुसार, जिले के भंडरिया प्रखंड के कंजिया गांव में किसान रविंद्र कच्छप की वज्रपात से मौत हो गई है. किसान खेत में काम कर रहा था. तेज गर्जना और आसमानी बिजली चमकने के बाद वह भागकर घर में छिप गया था. उसके साथ और लोग वहां छिपे हुए थे. वर्षा शुरू होने के साथ ही उस घर पर ही वज्रपात हो गया. इसमें किसान रविंद्र कच्छप की मौत हो गई, जबकि प्रभात कच्छप नामक किसान घायल हो गया.

ये भी पढ़ें: रामेश्वर उरांव ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन, कहा- जनतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम, बेखौफ होकर रखें अपनी बात

वहीं, दूसरी ओर मेराल प्रखंड के अघौरा गांव में प्रदीप यादव की पत्नी पार्वती देवी मवेशी चराने के दौरान वज्रपात के चपेट में आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, जिले के खरौंधी प्रखंड के मझिगांवा गांव के 20 वर्षीय युवक बाबूलाल सिंह की कुआं में डूबने से मौत हो गई. वह अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था, सभी साथ में नशा करने के बाद रात लगभग 12 बजे गांव के एक कुएं के पास आए थे. कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं था. ग्रामीणों ने मवेशी के गिरने का कयास लगाते हुए कुएं में छलांग लगाकर खोजबीन शुरू की. एक घंटे बाद बाबूलाल सिंह नाम के युवक का शव कुएं से बरामद किया गया. मृतक युवक के परिजन मदन सिंह ने कहा कि वह गांव के एक युवक के साथ घर से निकला था. शराब के नशे में उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी.

जिले में लगातार मामले आ रहे सामने

बता दें कि 1 जून को गढ़वा जिले में मेराल प्रखंड के संगबरिया गांव के दो युवक बकरी चराने भौराहा डैम की ओर गए थे. दोनों वज्रपात का शिकार हो गए. जिसमें विवेक की मौत हो गई थी. वहीं, उसी दिन सगमा प्रखंड के महुलिया, झुमका और अन्य गांवों में वज्रपात की घटना हुई थी. जिसमें 24 से अधिक पशुओं की मौत हो गई थी. 31 मई को भी गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के सोहवरिया गांव में बैल चराने गए एक किशोर की बारिश और तूफान के साथ हुए वज्रपात के कारण मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, 28 अप्रैल को भी गढ़वाजिले के कांडी प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव के तीन बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गए थे. जिनमें से एक की मौत हो गई थी, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, 25 फरवरी को मेराल प्रखंड के खोलरा गांव में मंगलवार सुबह तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. दोनों महिलाएं खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान तेज बारिश और वज्रपात होने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details