गढ़वाः जिला मुख्यालय सदर अस्पताल गेट के पास NH-75 पर एक बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस Sadak Hadsa में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गयी. लोग कुछ समझ पाते तब तक ड्राइवर तेज गति से टैंकर लेकर वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया. रोड एक्सीडेंट में मारे गए शख्स की पहचान डंडई मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र राम के रूप में हुई है.
Sadak Hadsa: बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, मौके पर मौत - road rash in Garhwa
गढ़वा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस Sadak Hadsa में एक शिक्षक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर, 1 की मौत
बताया जा रहा है कि शिक्षक राजेंद्र राम पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र के बनासो गांव के रहने वाले थे. वो वहां जिला मुख्यालय के दीपुआ मोहल्ला में एक किराए के मकान में रहते थे. जहां से वह प्रतिदिन बाइक से ही स्कूल आना जाना करते थे. रविवार को वह अपने घर से गांव जाने के लिए बाइक से ही निकले थे. शिक्षक सदर अस्पताल गेट के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार में आ रही बेकाबू टैंकर ने उन्हें पीछे से अपनी चपेट में ले लिया.
स्थानीय लोग उन तक पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस भीड़ का फायदा उठाकर ड्राइवर टैंकर लेकर वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. थाना प्रभारी कृष्णा कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और आवशयक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया. पुलिस पदाधिकारी एके सिंह ने बताया कि टैंकर से कुचलने से शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. धक्का मारकर फरार टैंकर चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.