झारखंड

jharkhand

हेमंत सरकार के एक साल पर खास कार्यक्रम, विपक्ष ने किया तीखा प्रहार

By

Published : Dec 29, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 6:28 PM IST

झारखंड में हेमंत सरकार का एक साल पूरे होने पर पूरे राज्य में सरकारी कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं विपक्षी बीजेपी और आजसू ने विश्वासघात दिवस कार्यक्रम कर सरकार के खोखले वादे का विरोध किया.

hemant government one year complete special program in garhwa
हेमंत सरकार के एक साल पर खास कार्यक्रम

गढ़वाः झारखंड में हेमंत सरकार का एक साल पूरे होने पर पूरे राज्य में सरकारी कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिला प्रशासन ने भी कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं आजसू ने विश्वासघात दिवस कार्यक्रम कर सरकार के खोखले वादे का विरोध किया. भाजपा ने भी सरकार को विकास के झूठे वादे पर घेरा.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, हेमंत सरकार के एक साल की उपलब्धियां दिखाने के लिए यहां जिला प्रशासन ने टाउन हॉल के मैदान में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाया था. संबंधित विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी लोगों को उससे संबंधित जानकारी दे रहे थे. रांची में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने और दिए जाने वाले लाभों से जोड़ने के लिए बड़ी संख्या में लाभुकों को कार्यक्रम में बुलाया गया था.

बनीं व्यवस्थाएं भी ध्वस्त

वहीं दूसरी ओर आजसू पार्टी के जिला कमेटी ने रंका मोड़ पर हेमंत सरकार की विफलताओं पर विश्वासघात दिवस कार्यक्रम किया. आजसू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लोगों को सरकार की विफलताएं गिनाई. दूसरी ओर भाजपा के दो विधायक भानु प्रताप शाही और रामचंद्र चन्द्रवंशी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत के राज में विकास का कोई काम नहीं हुआ, बल्कि पहले से बनीं व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गईं.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां, राज्य को देंगे कई सौगात

आजसू पार्टी के गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रविन्द्र ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय एक साल में पांच हजार लोगों को रोजगार देने, अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी आदि को वेतनमान देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. सरकार फिजूलखर्ची कर झूठमूठ की उपलब्धि गिना रही है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details