गढ़वाःजिलापुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है इससे वे काफी कमजोर भी हुए हैं. लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोरों पर लगाम लगाने को लेकर एसपी अंजनी कुमार झा ने निर्देश पर एंटी क्राइम अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान सात चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से हथियार, चोरी के बाइक और सामान बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःगढ़वा में हत्या के आरोपी ने शुरू किया था लोहा चोरी का धंधा, पुलिस ने फिर भेजा जेल
एंटी क्राइम अभियान के दौरान रमकंडा थाने की पुलिस ने सरकोनी गांव के आशुतोष कुमार शर्मा, बिराजपुर गांव के रसूल मंसूरी और राकेश कुमार गुप्ता और हसकेर गांव के अनुज कुमार को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार अपराधियों ने चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों ने मोरबे कांडी के पेट्रोल पंप मैनेजर से एक लाख 47 हजार 230 रुपये की लूट, खरसोता मझिआंव में पंकज कुमार सोनी से दो लाख रुपये की ज्वेलरी लूट, कांडी के सतबहिनी में इंडिया फिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक्सक्यूटिव से 69 हजार रुपये की लूट के अलावा पलामू के चैनपुर में एक सीएसपी से लैपटॉप, अकढाही गांव से बाइक, चटकमान गांव से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
गिरफ्तार अपराधी जा चुके हैं जेल
विशुनपुरा थाने की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें सारंग गांव के वीरेंद्र रजवार, चितरी गांव के विनोद रजवार और गाड़ा खुर्द गांव के विकास कुमार दुबे शामिल है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से चोरी के सात मोटरसाइकल, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और 21 हजार रुपये बरामद किया गया है. गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि वीरेंद्र रजवार बलात्कार मामले में जेल जा चुका है तो दूसरा आर्म्स एक्ट में जेल गया था. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधी बेल पर जेल से बाहर है. इसके बावजूद आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में था.