गढ़वा:झारखंड के संसदीय ग्रामीण विकास मंत्री सह गढ़वा जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गढ़वा में अरबों रुपए की सड़क, नहर, पुल-पुलिया, बांध, चेकडैम सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
वहीं, करोड़ों रुपए की परिसम्पत्ति का भी वितरण किया. इस मौके पर विकास मेला का भी आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों और गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. मंत्री श्री मुंडा ने लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए सरकारी योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं लगभग 5 अरब 57 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.