झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में ट्रक-ऑटो की टक्कर से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, सीएचसी में घायलों के एमपीडब्ल्यू से इलाज पर उठे सवाल

गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में दुधमनिया घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. इसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

road-accident-in-dudhamaniya-valley-of-garhwa-district-three-dead-including-son-father
गढ़वा में ट्रक-ऑटो की टक्कर से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

By

Published : Jun 12, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 8:29 PM IST

गढ़वाः जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. लेकिन उनके इलाज के लिए डॉक्टर मौजूद नहीं थे, एक मलेरिया वर्कर ने उनका इलाज किया.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा: ब्रेक फेल होने से दीवार तोड़ पेड से टकराया ट्रैक्टर, चालक की दर्दनाक मौत


बता दें कि भवनाथपुर-केतार मार्ग के दुधमनिया घाटी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतकों में बेलाबार गांव के कुशबुद्दीन अंसारी, उनके आठ वर्षीय पुत्र तौफीक राजा और चेचरिया के दीपक कुमार के नाम शामिल हैं. ऑटो में सवार अन्य दो सवार चेचरिया गांव के कसीदा बीबी और उसका आठ वर्षीय पुत्र घायल हो गए.

स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिला डॉक्टर

इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां किसी डॉक्टर को नहीं देख भड़क गए. उन्होंने बीडीओ रविन्द्र कुमार को इसकी सूचना दी. बीडीओ अस्पताल पहुंचे और सीधे सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी. डॉक्टर के नहीं रहने पर एमपीडब्ल्यू ने घायलों का इलाज किया. एक घंटे बाद अस्पताल के प्रभारी दिनेश सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित डॉक्टर की जांच की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.


ट्रक पकड़ा गया

पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि ऑटो को धक्का मारकर भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details