गढ़वाः एक तो गरीबी की मार दूसरी ओर प्रसव की वेदना और उससे भी ज्यादा पीड़ा देती संवेदनहीन व्यवस्था, इन सब को एक साथ झेलते हुए आखिरकार गरीब दलित महिला बेबी ने एक बेटे को जन्म दिया है. गढ़वा सदर अस्पताल में कड़ाके की ठंड में पार्किंग एरिया के फर्श पर दर्द से तड़पती बेबी के इलाज से अस्पताल प्रशासन ने इनकार कर दिया. उसे रांची जाने की बात करते हुए प्रसूति वार्ड से भगा दिया गया. बाद में सिविल सर्जन के आदेश पर पीड़िता को दोबारा प्रसूति कक्ष में भेजा गया.
बता दें कि गरीब महिला बेबी वंशीधर नगर के मर्चवार गांव की रहने वाली है. उसे प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल लाया गया था. जहां वह दर्द से कराह रही. उसकी जांच के बाद प्रसूति विभाग से उसे रांची जाने की बात कहकर भगा दिया गया. पीड़िता के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी नहीं की गई. कड़कती ठंड में पीड़िता फर्श पर लेटी, दर्द से बेचैन हो रही. हालांकि ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी. जिसके बाद शाम करीब सात बजे पीड़िता को दोबारा प्रसूति वार्ड लाया गया. जहां से उसे डालटनगंज रेफर कर दिया गया. इसके साथ अस्पताल प्रबंधन ने108 एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कराई.