गढ़वाः पुलिस ने एक दूल्हे को मंडप से उठाकर जेल भेज दिया है. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को धोखा देकर दूसरी लड़की के साथ शादी रचा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही गढ़वा पुलिस ने दूल्हे को लगमा-खजूरी ब्रह्म स्थान मंदिर परिसर स्थित शादी के मंडप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
महंगी पड़ी दूसरी शादीः पुलिस ने दूल्हे को मंडप से उठाया, भेजा जेल - दुल्हा गिरफ्तार
गढ़वा में एक शख्स को दूसरी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दूल्हे को मंडप से उठाकर जेल भेज दिया. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को धोखा देकर दूसरी लड़की के साथ शादी रचा रहा था.
गढ़वा थाना
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल नहीं होंगे स्कूली बच्चे, केवल चार प्लाटून ही देंगे झंडे को सलामी
पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि बबलू लड़की वालों से झूठ बोला था कि उसकी पत्नी मर गयी है, जबकि उसकी पत्नी जीवित है. उसकी पत्नी की शिकायत पर थाना में केस दर्ज किया गया. जिसके आलोक में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Last Updated : Jan 22, 2021, 10:32 PM IST