गढ़वाः अक्सर यह देखा जाता है कि गिरफ्तार अपराधी जेल से ही आपराधिक गतिविधियों का संचालन करते हैं, परन्तु जिला मुख्यालय के उचरी मुहल्ला का रहने वाला एक शातिर अपराधी सत्येंद्र पासवान उर्फ सत्या झारखंड के चतरा जिला मुख्यालय में अपना ठिकाना बनाकर गढ़वा जिले में अपराध के साम्राज्य का संचालन कर रहा था.
एसपी श्रीकांत एस खोटरे की गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे चतरा जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया. अपराधी सत्येंद्र पासवान के खिलाफ जिले में माल सहित दो ट्रक को गायब करने, आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस इस अपराधी की बहुत दिनों से तलाश कर रही थी. परंतु इसका पता ठिकाना नहीं मिल रहा था, जबकि इसके द्वारा जिले में लगातार क्राइम को अंजाम दिया जा रहा था.
एसपी ने किया था एसआईटी का गठन
गढ़वा के एसपी श्रीकांत एस खोटरे को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी सत्येंद्र पासवान चतरा जिला मुख्यालय से गढ़वा में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. उन्होंने एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम का गठन किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे चतरा जिला मुख्याल से गिरफ्तार कर लिया.