गढ़वा: जिले के सिविल सर्जन डॉ एनके रजक के निजी क्लीनिक में खुर्शीद आलम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही काफी संख्या में परिजन वहां पहुंच गए. असामान्य स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार खुर्शीद 18 मार्च को अपने चाचा के साथ हुए झगड़े में घायल हो गया था. उसके बाएं हाथ की कलाई टूट गई थी. उसे गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन डॉ एनके रजक की निजी क्लिनिक में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे 23 मार्च को ऑपरेशन के लिए बुलाया था. जिसके बाद शाम करीब 8 बजे उसका ऑपरेशन शुरू किया गया.