झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसीबी ने घूस लेते मुखिया को किया गिरफ्तार, योजना बिल पर हस्ताक्षर के लिए की थी पैसों की डिमांड - पलामू एसीबी ने मुखिया को गिरफ्तार किया

गढ़वा में कोरवाडीह पंचायत के मुखिया शरीफ अंसारी को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है. दरअसल, मुखिया एक योजना बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में लाभुक से पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसकी शिकायत लाभुक ने एसीबी की टीम से की थी.

mukhiya get arrested for taking bribe in garhwa
रिश्वत लेते मुखिया गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2020, 6:38 PM IST

गढ़वाःजनता की सेवा के लिए गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत में दूसरी बार मुखिया के रूप में चुने गए शरीफ अंसारी का दामन इस कदर दागदार हो गया कि पलामू एसीबी की टीम ने उन्हें चार हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-मौर्य एक्सप्रेस चलाने की अवधि बढ़ाई गई, यात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक चलेगी ट्रेन

जानकारी के अनुसार, कोरवाडीह पंचायत के मुखिया शरीफ अंसारी एक योजना बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में पैसों की डिमांड कर रहे थे. लाभुक की ओर से बार-बार पैसे नहीं होने की बात कही जा रही थी और मुखिया बिना रिश्वत लिए बिल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे, पैसे लेने की जिद पर अड़े हुए थे. लाभुक, मुखिया के इस रवैये से परेशान हो गए थे. थक हार कर लाभुक ने पलामू एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

एसीबी की टीम ने इस शिकायत की जांच की. उसके बाद मुखिया को ट्रैप करने की योजना बनायी गयी. योजना के अनुसार एसीबी की टीम ने गढ़वा जिला मुख्यालय केनवादा मोड़ पर एसीबी ने घूस लेते मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ पलामू ले गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details