झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः शादी तय होने के अगले ही दिन अपराधी ने गोलियों से युवक को किया छलनी, हुई मौत - पुलिस

गढ़वा थाना के पिपरा गांव में अबु हसन नामक एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एक दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार है.

गोलियों से युवक को किया छलनी, हुई मौत

By

Published : Jul 23, 2019, 11:58 PM IST

गढ़वा: जिले के पिपरा गांव में अबु हसन खान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें पूरी खबर


युवक अबु हसन दूसरे राज्य में लेबर का काम करता था. कुछ दिन पहले वह घर लौटा था. एक दिन पहले उसकी शादी तय हुई थी और छेका हुआ था. करीब 10 बजे दिन में एक युवक ने उसे फोन कर बुलाया था. अबु अपनी बाइक से घर से निकला. फोन करने वाला युवक भी उसकी बाइक पर सवार हो गया और उसे खजूरी गांव के समीप सुनसान इलाके में ले गया. वहां उसने अबु हसन को गोलियों से छलनी कर दिया. उसके बाद वह वहां से फरार हो गया. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.


सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और अपराधी की खोजबीन में जुट गई. इस बारे में मृतक के जीजा असुद्दीन खान ने बताया कि उसकी किसी से लड़ाई नहीं थी. अपराधी उसे बुलाकर साथ ले गया और 5-6 गोली मारी. अबु ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details