झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: अस्पतालों में नहीं है सर्पदंश की दवा, मौत के मुंह में जाने को विवश लोग - गढ़वा में सांप काटने से मौत

गढ़वा में सांप काटने से एक वयक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गढ़वा के अस्पतालों में सांप काटने की दवाओं की कमी है.

शव के साथ परिजन

By

Published : Sep 19, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 7:27 PM IST

गढ़वा: जिले के गढ़वा के प्रखंड और अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में सर्पदंश की दवा नहीं होने के कारण वह इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भटकते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना भवनाथपुर थाना के बीजडीह गांव के बनारसी साव की है जहां एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, स्थानीय स्तर पर झाड़-फूंक के बाद सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दवा उपलब्ध नहीं होने की बात करते हुए इलाज करने से इंकार कर दिया. उसे बाद में अनुमंडलीय अस्पताल में दिखाया गया. वहां भी दवा नहीं थी और उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड पुलिस का यू टर्न, हार्ट अटैक नहीं पिटाई है मौत की वजह

मृतक के पुत्र कृष्णा साव ने कहा कि अस्पतालों में दवा और इंजेक्शन नहीं मिला. वे मरीज को लेकर सदर अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए घर ले गए.

Last Updated : Sep 19, 2019, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details