गढ़वा: जिले के गढ़वा के प्रखंड और अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में सर्पदंश की दवा नहीं होने के कारण वह इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भटकते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना भवनाथपुर थाना के बीजडीह गांव के बनारसी साव की है जहां एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय स्तर पर झाड़-फूंक के बाद सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दवा उपलब्ध नहीं होने की बात करते हुए इलाज करने से इंकार कर दिया. उसे बाद में अनुमंडलीय अस्पताल में दिखाया गया. वहां भी दवा नहीं थी और उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई.