गढ़वा: अम्बिकापुर-गढ़वा मार्ग के आनराज घाटी में ससुराल से लौट रहे एक युवक की मौत बाइक दुर्घटना में हो गई. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साले के तिलक से लौट रहे जीजा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
गढ़वा थाना के तिवारी मरठिया गांव के सुनील प्रजापति रंका थाना के पुरेगड़ा गांव स्थित अपने ससुराल में साले के तिलक में शामिल होने गया था. सुनील शनिवार सुबह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान अम्बिकापुर-गढ़वा मार्ग के आनराज घाटी के पास बाइक दुर्घटना में मौत हो गई.
जानकारी देते मृतक के पिता
गढ़वा थाना के तिवारी मरठिया गांव के सुनील प्रजापति रंका थाना के पुरेगड़ा गांव स्थित अपने ससुराल में साले के तिलक में शामिल होने गया था. सुनील शनिवार सुबह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था.
इस दौरान अनराज घाटी के पास गढ़वा की ओर से आ रहे इंटर का विद्यार्थी रंका थाना के मझिगवां निवासी ध्रुव कुमार से टकरा गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया.