झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा जेल में छापेमारी, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

गढ़वा मंडलकारा में औचक छापेमारी की गई. हालांकि, इस दौरान जेल परिसर से किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सूचना है कि जेल के सलाखों के अंदर से भी अपराधी गतिविधियां चलाते रहते हैं, जिससे बाहर के नक्सलियों और अपराधियों को बड़ा सपोर्ट मिल जाता है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बीच-बीच में सरकार जेलों में औचक निरीक्षण का निर्देश जारी करती है. सरकार के इसी निर्देश के आलोक में गढ़वा मंडल कारा में छापेमारी की गई.

raid in Garhwa jail
गढ़वा जेल में छापेमारी

By

Published : Oct 22, 2020, 12:13 PM IST

गढ़वाः सरकार के निर्देश पर गढ़वा एसडीओ के निर्देशन और उपस्थिति में पुलिस ने गढ़वा मंडल कारा में औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जेल परिसर से किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान नहीं मिले. जानकारी के अनुसार, झारखंड के जेलों में कई दुर्दांत नक्सली और अपराधी बंद हैं. समय-समय और वे जेल के सलाखों के अंदर से भी अपराध की गतिविधियां चलाते रहते हैं, जिससे बाहर विचरण कर रहे नक्सलियों और अपराधियों को बड़ा सपोर्ट मिल जाता है.

देखें पूरी खबर

ये लोग बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देकर समाज को डरा देते हैं. कई निर्दोषों की जान ले लेते हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बीच-बीच में सरकार जेलों में औचक निरीक्षण का निर्देश जारी करती है. सरकार के इसी निर्देश के आलोक में गढ़वा मंडलकारा में छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें-स्टेन स्वामी को प्रताड़ित कर रही है केंद्र सरकार, हिटलरशाही के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष: हेमंत सोरेन

एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि एसडीओ, एसडीपीओ, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के जवानों ने जेल में अचानक छापा मारा. जेल के कोने-कोने में जांच की गई, लेकिन किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. वहीं, इस दौरान जेल की विधि व्यवस्था को अपडेट रखने और किसी तरह की आपराधिक सूचना और गतिविधि पर संदेह होने पर पुलिस को अविलंब जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details