गढ़वा: जिले के कांडी थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार से लेवी और रंगदारी मांगने गए नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पलामू जिले के पाटन थाना के धनगाई गांव का बताया जा रहा है. उसके खिलाफ पलामू जिले में भी लेवी मांगने का मामला दर्ज है.
गढ़वा में एक नक्सली गिरफ्तार, ठेकेदार से लेने पहुंचे थे लेवी - लेवी की मांग
गढ़वा में एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पलामू जिले में भी लेवी मांगने का मामला दर्ज है. नक्सली सुरेंद्र बैठा कांडी के एक ठेकेदार से टीपीसी कमांडर रंजन जी के नाम पर लगातार लेवी की मांग कर रहा था.
नक्सली गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं: गढ़वा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर दो की मौत, एक घायल
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली ने लेवी मांगने की बात स्वीकार की है, वह टीपीसी कमांडर रंजन जी के कहने पर लेवी की मांग कर रहा था. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पलामू जिले में भी लेवी मांगने का मामला दर्ज है.