गढ़वा: बूढ़ापहाड़ के इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का मैराथन अभियान पिछले डेढ़ महीने से जारी है. इस अभियान के दौरान शनिवार को गढ़वा के भंडरिया थाना क्षेत्र के तुमेरा के इलाके से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में लैंड माइंस और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है (Land mines seized from Budhapahar). इस अभियान में गढ़वा पुलिस कोबरा और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी. नक्सल सामग्री बरामद होने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
बूढ़ापहाड़ से भारी मात्रा में लैंड माइंस समेत नक्सल सामग्री जब्त, जारी है सर्च अभियान
नक्सल मुक्त होने के बाद भी बूढ़ापहाड़ में मैराथन अभियान डेढ़ महीने से जारी है. शनिवार को इस अभियान को दौरान बूढ़ापहाड़ से भारी मात्रा में लैंड माइंस समेत नक्सल सामग्री जब्त किए गए (Land mines seized from Budhapahar).
इसे भी पढ़ें:अभी नक्सलवाद से नहीं छूटा है पिंड, अमित शाह के बयान से जुड़े सवाल पर क्या बोले सीएम हेमंत, देखें VIDEO
सर्च अभियान में गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल शामिल हैं. जिस इलाके से नक्सल सामग्री और लैंडमाइंस बरामद हुआ है वह बूढ़ापहाड़ का इलाका है. नक्सलियों ने बूढ़ापहाड़ के तुमेरा के इलाके से 4 केन आइईडी, 3 सिरिंज आइईडी, 300 मीटर कोडेक्स वायर समिति, इस प्रकार के विभिन्न नक्सल सामग्री को जब्त किया है. बूढ़ापहाड़ के इलाके में कब्जे के बाद सुरक्षाबल इलाके को सेनिटाइज कर रहे हैं. इसी दौरान तूमेरा के पहाड़ी पर सुरक्षाबलों को कुछ संदिग्ध नजर आया. संदिग्ध स्थान पर छानबीन के बाद सुरक्षाबलों को लैंड माइंस समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री (Naxal materials in Budhapahar) बरामद हुआ.
माओवादियों ने सुरक्षाबलों के अभियान के बाद बूढ़ापहाड़ को खाली कर दिया है और वे अपने सुरक्षित ठिकाने में भाग गए हैं. सुरक्षाबलों को आशंका है कि माओवादियों ने बड़े पैमाने पर बूढ़ापहाड़ के इलाके में हथियार और नक्सल सामग्री को छुपा कर रखा है. जबकि कई इलाकों में लैंडमाइंस लगा कर रखा है. नक्सलियों के हथियार बरामद और लैंडमाइंस को नष्ट करने को लेकर सुरक्षा बल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं.