झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में मुखिया आंगनबाड़ी योजना में घुस लेते हुए गिरफ्तार, एसीबी ने किया ट्रैप

गढ़वा के रमना पंचायत के मुखिया को एसीबी ने गिरफ्तार किया(mukhiya arrested for taking bribe ) है. एसीबी ने उसे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

mukhiya arrested for taking bribe
mukhiya arrested for taking bribe

By

Published : Nov 25, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 3:28 PM IST

गढ़वाः पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने गढ़वा के रमना पंचायत के मुखिया को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है (mukhiya arrested for taking bribe). मुखिया आंगनबाड़ी भवन निर्माण में घूस ले रहा था. इसी क्रम में एसीबी की टीम ने गढ़वा बस स्टैंड से मुखिया को गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम मुखिया को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर कार्यालय ले गई है.

पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने गढ़वा में एक मुखिया को आंगनबाड़ी योजना में घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अजय कुमार गुप्ता गढ़वा के नगरउंटारी के कोलझिकी पंचायत के मुखिया है. मुखिया को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम मेदिनीनगर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में ले गई है. जहां मुखिया का मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. एसीबी के डीएसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आंगनबाड़ी योजना में घूस लेने के आरोप में मुखिया को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, नगर उंटारी प्रखंड के कोलझीकी पंचायत में आंगनबाड़ी के तहत भवन का योजना संचालित हो रही थी, जिसके निर्माण कार्य में मुखिया ने ठेकेदार से घुस मांगा था. पंचायत के अल्पसंख्यक टोला में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की योजना मिली थी योजना में सहाना बीबी मेठ थी. योजना निर्माण के कार्यदेश पंजी पर हस्ताक्षर के लिए मुखिया ने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी.


मामले की शिकायत लेकर सहाना बीवी के पति पलामू प्रमंडल एसीबी के समक्ष गए थे. एसीबी ने शिकायत के बाद हर सत्यापन में आरोप को सही पाया था. शुक्रवार को पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम रमना के इलाके में गई थी, जहां मुखिया को ट्रैप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. सहाना बीवी ने मुखिया से हस्ताक्षर के लिए कई बार गुहार लगाई थी लेकिन मुखिया बिना पैसे के हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं थे. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम मुखिया को मेडिकल जांच के लिए MMCH ले गई है. पंचायत चुनाव के बाद पहली बार कोई मुखिया पलामू प्रमंडल में घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. पलामू में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. 2022 में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोक सेवकों को घूस लेने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details