गढ़वाः जिले के सदर अस्पताल को सुविधायुक्त बनाने का प्रयास तेज हो गया है. झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सदर अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट(SNCU), अल्ट्रासाउंड और पुलिस शिविर कक्ष का उद्घाटन किया.
अस्पताल में पुलिस चौकी की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में काफी संख्या में गरीब मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते हैं. आवश्यक सुविधा के अभाव में बीमार लोगों के साथ-साथ नवजात बच्चे भी दम तोड़ देते हैं. वहीं अस्पताल में उपकरणों के अभाव को दूर करने के लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पहल की थी. उनके प्रयास की बदौलत सरकार ने सदर अस्पताल गढ़वा के लिए स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस सुविधा के कारण अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को बीमारियों से बचाने में मदद मिलेगी. इसी तरह अस्पताल में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई गई है. इससे गरीबों के सटीक इलाज में मदद मिलेगी. चिकित्सकों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल में पुलिस चौकी की व्यवस्था भी की गई है.