झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री ने सदर अस्पताल में किया स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का उद्घाटन, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनी पुलिस चौकी - स्पेशल न्यू बोर्न यूनिट की सुविधा

झारखंड के पेयजल आपूर्ति मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा सदर अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट(SNCU) और अल्ट्रासाउंड कक्ष का उद्घाटन किया. साथ ही चिकित्सकों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल में पुलिस चौकी की व्यवस्था की गई.

Minister inaugurates special neonatal unit in garhwa Sadar Hospital
मंत्री ने सदर अस्पताल में किए स्पेशल न्यू बोर्न यूनिट का उद्घाटन

By

Published : Jan 24, 2021, 8:32 PM IST

गढ़वाः जिले के सदर अस्पताल को सुविधायुक्त बनाने का प्रयास तेज हो गया है. झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सदर अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट(SNCU), अल्ट्रासाउंड और पुलिस शिविर कक्ष का उद्घाटन किया.

अस्पताल में पुलिस चौकी की व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में काफी संख्या में गरीब मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते हैं. आवश्यक सुविधा के अभाव में बीमार लोगों के साथ-साथ नवजात बच्चे भी दम तोड़ देते हैं. वहीं अस्पताल में उपकरणों के अभाव को दूर करने के लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पहल की थी. उनके प्रयास की बदौलत सरकार ने सदर अस्पताल गढ़वा के लिए स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस सुविधा के कारण अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को बीमारियों से बचाने में मदद मिलेगी. इसी तरह अस्पताल में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाई गई है. इससे गरीबों के सटीक इलाज में मदद मिलेगी. चिकित्सकों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल में पुलिस चौकी की व्यवस्था भी की गई है.

इसे भी पढ़ें-देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील

यह कार्य निरंतर रहेगा जारी

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित है. सरकार की इसी सोच के तहत आज सदर अस्पताल को सुविधा प्रदान किया गया. यह कार्य निरंतर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details