झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में चिराग पासवान ने जनसभा को किया संबोधित, रेखा चौबे को विधायक बनाने की अपील - गढ़वा पहुंचे चिराग पासवान

गढ़वा में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने वंशीधर नगर पहुंचकर अपनी प्रत्याशी रेखा चौबे के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोजपा की जीत होती है तो बुनियादी समस्याएं दूर होगी.

गढ़वा में चिराग पासवान
गढ़वा में चिराग पासवान

By

Published : Nov 26, 2019, 8:25 PM IST

गढ़वा: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान जिले के वंशीधर नगर पहुंचकर अपनी प्रत्याशी रेखा चौबे के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से रेखा चौबे को विधायक बनाने की अपील की.

देखें पूरी खबर

गोसाई बाग के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में चिराग ने अपने पिता का नाम लेते हुए कहा कि लोजपा सुप्रीमो और पार्टी के जन्मदाता रामविलास पासवान ने उन्हें विशेष तौर पर यहां भेजा है. इस क्षेत्र से लोजपा को हमेशा सहयोग मिलता रहा है. यही कारण है कि लोजपा ने रेखा चौबे को अपना प्रत्याशी बनाया है. रेखा चौबे वर्षों से इस क्षेत्र की सेवा कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-लातेहारः फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री कांग्रेस से पक्ष में मांगा वोट, कहा- लगता है मुंबई छोड़कर यहीं बस जाऊं

उन्होंने ने जनता से रेखा चौबे को विधायक बनाने की अपील की है. कहा कि रेखा चौबे विधायक बनती हैं तो यहां की बुनियादी समस्याएं तो दूर होगी. इसके साथ ही तेजी से क्षेत्र का विकास भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details