गढ़वा:पलामू डिविजनल जोन तेंदुए का आतंक में जारी है, जहां एक बार फिर आदमखोर तेंदुए ने एक बच्चे की जान ले ली. घटनागढ़वा के रमकंडा भंडरिया इलाके की है, जहां आदमखोर तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया (Leopard attacked children in Garhwa). तेंदुए के हमले में हरेंद्र घांसी नाम के 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें:बदल रहा तेंदुए का व्यवहार! इंसानों को बना रहे निशाना, पलामू रेंज में 90-110 की संख्या में सक्रिय
खेलने के बाद वापस घर लौट रहे थे बच्चे: घटना बुधवार की शाम की है, जहां रमकंडा थाना क्षेत्र के बलीगढ़ के कुशवार में तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है. दरअसल, कुशवार के रहने वाले बली नायक का बेटा हरेंद्र अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान झाड़ी में छिपे तेंदुआ ने हरेंद्र और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. इस हमले में तेंदुए ने हरेंद्र को दबोच लिया, जबकि उसके दोस्त किसी तरह मौके से भागे. तेंदुए के हमले के बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. बच्चों के शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ हरेंद्र के शव को छोड़कर भाग गया. तेंदुए ने हरेंद्र के गर्दन पर हमला किया था.
आदमखोर तेंदुए ने बच्चों पर किया हमला, एक की मौत - तेंदुआ को आदमखोर घोषित
गढ़वा में आदमखोर तेंदुआ ने बच्चों पर हमला कर दिया (Leopard attacked children in Garhwa), जिसमें एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पलामू प्रमंडल में तेंदुए ने अब तक 4 बच्चों की ली जान: घटना के बाद इलाके के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. हरेंद्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मंगलवार की शाम तेंदुए ने रमकंडा के मंगराही के इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चे पर हमला किया था, इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पलामू प्रमंडल में तेंदुए ने अब तक चार बच्चों की जान ले ली है. लातेहार के छिपादोहर के इलाके में तेंदुए ने पहली बार एक बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. इसके कुछ दिनों के बाद गढ़वा के भंडरिया के रोदो गांव में 12 दिसंबर को एक पांच वर्षीय बच्ची की जान तेंदुए ने ली थी. 19 दिसंबर को तेंदुए ने रंका के इलाके में एक बच्चे पर हमला किया था, इस हमले में भी बच्चे की मौत हो गई थी. गढ़वा के भंडरिया रमकंडा और रंका के इलाके में आदमखोर तेंदुए का आतंक लगातार जारी है.
बच्चों को निशाना बना रहा तेंदुआ: तेंदुआ लगातार बच्चों को निशाना बना रहा है और उन पर हमले कर रहे हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के सारे प्रयास विफल साबित हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब इलाके में तेंदुए के खिलाफ कार्रवाई के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की तैयारी है. कुछ दिनों पहले तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. आदमखोर घोषित होने के बाद वन विभाग तेंदुए को मारने का प्रयास करेगा. फिलहाल गढ़वा में तेंदुए के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.