गढ़वा: जिले के चार बूथों को पूरी तरह महिलाओं के हवाले कर दिया गया है. उन बूथों का नाम महिला बूथ दिया गया है. रविवार को महिला मतदान कर्मियों को विशेष दिशा- निर्देश देते हुए मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. इन बूथों पर केवल महिला फोर्स ही तैनात रहेंगी.
पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो बूथ गढ़वा के गोविंद प्लस टू और बालिका उच्च विद्यालय, भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के दो बूथ बंशीधर नगर प्लस टू विद्यालय उत्तरी और दक्षिणी बूथ को महिला बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर केवल महिलाएं ही तैनात की जाएंगी. हालांकि इस बूथ पर महिला और पुरुष मतदाता पूर्व की तरह ही वोट डालेंगे.