गढ़वाः जिला में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में कोहरा फैला हुआ है. आलम ये है कि दिन के 12 बजे के बाद ही सूर्य का दर्शन हो रहा है. सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कड़ाके की ठंड में कई यात्रियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ रही है. कई गरीब खुले आसमान में ही सोने के लिए विवश है. ठंड के प्रहार से बचने के लिए सभी आग का सहारा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में सो रहे थे गरीब, एसपी ने ओढ़ाया कंबल
ठंड के आगोश में समाया गढ़वा, 3 दिन से 12 बजे के बाद हो रहा सूर्योदय - गढ़वा में कोहरा
ठंड ने गढ़वा को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है. आसमान में कोहरा का चादर फैला हुआ है. बढ़ती ठंड से जिला में जनजीवन प्रभावित हुई है.
बीते तीन दिनों से गढ़वा में कोहरा फैला हुआ है. इस वजह से वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. हाड़ कंपा देने वाली शीतलहरी से जनता परेशान है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, घर से लेकर सड़क तक लोग आग का सहारा ले रहे हैं. सबसे बुरी स्थिति गढ़वा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की है. वहां ठंड से बचाने के लिए प्रशासन की व्यवस्था अच्छी नहीं देखी गई है. वाहन के अभाव में बिहार, छतीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई यात्रियों को मजबूरी में यहीं रात गुजारनी पड़ती है.