गढ़वाःलॉकडाउन के दौरान गढ़वा में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. चोरों ने 4 दिन के अंदर दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए बाइक की डिक्की में रखे एक लाख 90 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना गुरुवार की है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने खड़ी एक बाइक की डिक्की से 90 हजार रुपये उड़ा लिए गए. पीड़ित ने अपनी पोती की शादी में दहेज देने के लिए उक्त राशि को बैंक से निकाली थी. जानकारी के अनुसार गढ़वा प्रखंड के परिहरा गांव के कयामुद्दीन अंसारी अपनी पोती की शादी में दहेज के रूप में बाइक खरीदने के लिए अपने मेहमान को 90 हजार रुपये देने वाले थे.
वह 10 हजार रुपये घर से लाये थे और 80 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया से निकाले थे. सारे पैसे बाइक की डिक्की में रखकर अपनी पेंशन की राशि निकलने बैंक ऑफ बड़ौदा गए थे. करीब पांच मिनट बाद बैंक से बाहर निकले. बाइक के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. डिक्की टूटी थी और पैसे गायब थे. इसी तरह एक जून को शहर के इंदिरा गांधी रोड निवासी चन्दन केशरी की स्कूटी की डिक्की से भी एक लाख रुपये उड़ा लिए गए थे.