गढ़वा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गढ़वा जिले में अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज और स्क्रीनिंग में जुटे चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान देने वाले डॉक्टरों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया.
ये भी पढ़ें-शहीद कुंदन ओझा के घर पहुंचे सांसद, परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का दिया भरोसा
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
वहीं, उपाधीक्षक डॉ रागनी अग्रवाल, डॉ जेपी सिंह और डॉ यासीन अंसारी को भी अभिभावक के रूप में सम्मानित किया गया. उसके बाद कोविड हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ कमलेश कुमार से साथ-साथ डॉ अशोक कुमार, संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनोद कुमार तिवारी, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, स्नेहलता, जिन्नत परवीन, पीयूष प्रमोद, संतोष कुमार, सैंपल कलेक्शन के लिए सुबोध कुमार सिंह और नित्यानंद त्रिपाठी, एंबुलेंस से कोविड मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले जितेंद्र पासवान और फिरदोश अंसारी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-व्यवसायी से मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
'डॉक्टर हमेशा स्नेह भाव से सेवा में लगे रहते हैं'
आईएमए के सचिव डॉ कुमार निशांत सिंह के कहा कि डॉक्टर्स डे के अवसर पर गढ़वा में कार्यरत खासकर कोरोना के लिए समर्पित चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. डॉक्टर हमेशा स्नेह भाव से सेवा में लगे रहते हैं.