गढ़वा: सरकार के कड़े निर्देश और प्रशासन की चौकसी के बावजूद अवैध रूप से कई अस्पताल संचालित हैं. जहां पैसे कमाने के लिए मरीजों के साथ जघन्य अपराध किए जाते हैं. ऐसा ही एक मामले का खुलासा गढ़वा के वंशीधर नगर में हुआ है. जहां साढ़े सात माह की गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया गया. प्रशासन ने सूचना मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया और संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्लीनिक सील
बता दें कि मंसूर अंसारी नाम का व्यक्ति वंशीधर नगर में एबी क्लीनिक का संचालन करता था. दो वर्षों से उसने अपने क्लीनिक को अस्पताल में तबदील कर रखा था और अवैध तरीके से ऑपरेशन किया करता था. लेकिन अपने संस्थान का नाम हॉस्पिटल के बदले क्लीनिक ही रखा था.
ये भी पढ़ें-धनबाद: घर में घुसा 9 फीट का अजगर, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया सांप
महिला की हालत गंभीर
शनिवार की देर रात अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुचित्रा कुमारी ने पुलिस बल के साथ अस्पताल में छापेमारी की. वहां न तो ऑपरेशन थियेटर था और न ही ऑपरेशन की समुचित व्यवस्था. ऑपरेशन के लिए कोई विशेषज्ञ डॉक्टर भी नहीं थे. संचालक खुद ऑपरेशन करता था. एलईडी बल्ब की रोशनी में जिस साढ़े सात माह की गर्भवती का ऑपरेशन किया गया था उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
संचालक गिरफ्तार
विडाल टेस्ट में इन्फेक्शन और अल्ट्रासाउंड में साढ़े सात माह का गर्भ होने की रिपोर्ट होने के बावजूद उस महिला का ऑपरेशन किया गया था. उसे फौरन अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. संचालक को गिरफ्तार कर कर लिया गया और अस्पताल को भी सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कैदियों की रिहाई के मामले में एसपी नहीं दे रहे रिपोर्ट, जेल आईजी ने डीजीपी को लिखा पत्र
छापेमारी कर कार्रवाई
डॉ सुचित्रा कुमारी ने बताया कि इस अवैध हॉस्पिटल के संचालन की जानकारी उन्हें थी और उसे रंगेहाथों पकड़ने के लिए चौकस थी. छापेमारी में अवैध हॉस्पिटल संचालन के कई साक्ष्य मिले हैं.