झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः गर्भवती पत्नी को छोड़ पति ने रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने मांगा इंसाफ - गढ़वा में अपराध की खबरें

गढ़वा में गर्भवती पत्नी को छोड़कर पति ने दूसरी शादी कर ली है. वहीं, पहली पत्नी ने थाने में पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Husband got second marriage leaving pregnant wife in garhwa, News of Garhwa police station, News of crime in Garhwa, गढ़वा में गर्भवती पत्नी को छोड़ पति ने रचाई दूसरी शादी, गढ़वा थाना की खबरें, गढ़वा में अपराध की खबरें
पीड़ित स्नेहा खातून

By

Published : Jun 30, 2020, 7:11 PM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली है. इस घटना के बाद वह न्याय के लिए थाने में पहुंची है.

देखें पूरी खबर

2017 में हुआ था निकाह
बता दें कि 2017 में शहर के पठान मोहल्ला की स्नेहा खातून की डोली बड़ी धूमधाम से उठी थी. शहर के ही उचरी मोहल्ला के आदिल मुजफ्फर से उसका निकाह हुआ. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज की रकम 4 लाख रुपए न मिलने पर स्नेहा को घर से निकाल दिया गया. वह मायके में इस इंतजार में दिन गुजारने लगी कि एक न एक दिन उसका शौहर उसे लेने जरूर आएगा.

एक वर्ष पूर्व बाजार में मिले थे पति-पत्नी

करीब एक वर्ष पूर्व स्नेहा और आदिल अचानक बाजार में आमने-सामने आ गए तो पति ने पत्नी के घर जाकर मायके वालों से माफी मांगते हुए भरोसा दिलाया कि वह उसे अब खुश रखेगा. इस बीच पति का वहां आना-जाना होने लगा. कुछ दिन बाद वह गर्भवती हो गई तो उस पर पति ने चरित्रहीन का आरोप लगा दिया और दूसरी शादी कर फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: पहाड़ों पर बसे गांव स्वास्थ्य सुविधा से कोसो दूर, लोग खाट पर लाश ढोने को मजबूर

जांच के बाद कार्रवाई
इस घटना के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने में पहुंची, जहां उसने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़ित स्नेहा ने कहा कि दो दिन पूर्व ही उसके शौहर ने दूसरी शादी कर ली है. उसने अपने पति पर दहेज मांगने, मारपीट करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. इधर, पूरे मामले पर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details