गढ़वा: जिले में लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल मरीजों को हो रही है. उनके सामने इलाज के लिए हॉस्पिटल जाने की समस्या बड़ी चुनौती बन रही है. ऐसे लोगों की सेवा के लिए प्राइवेट एम्बुलेंस संघ सामने आया है.
संघ ने आज से मुफ्त एम्बुलेंस की व्यवस्था शुरू कर दी
लॉकडाउन के कारण यातायात सेवा पूरी तरह ठप है. ऐसी स्थिति में मरीजों का इलाज मुश्किल हो गया है. जिसके कारण लोग मरीजों को ठेला वैगरह से 15 से 20 किलोमीटर दूर इलाज के लिए ले जा रहे हैं. ऐसे लोगों की इस बड़ी पीड़ा को दूर करने के लिए गढ़वा जिला प्राइवेट एम्बुलेंस संघ सामने आया है. संघ ने जिला मुख्यालय से 25-30 किलोमीटर दूर तक के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की मुफ्त व्यवस्था देने का निर्णय लिया है. शुक्रवार से इस सेवा की शुरुआत करते हुए अलका देवी नामक गर्भवती महिला को मंगल भवन से सदर अस्पताल और रमना निवासी गुड्डू साव के बीमार बेटे को सदर अस्पताल से साईं सुशील चाइल्ड हॉस्पिटल पहुंचाया गया. साथ ही साथ संघ ने एम्बुलेंस की जरूरत के लिए अपना मोबाइल नम्बर भी जारी किया है.
क्या है एम्बुलेंस संघ के अध्यक्ष का कहना
मीडीया से बातचीत के दौरान प्राइवेट एम्बुलेंस संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ बुचु और सचिव प्रशांत शुक्ला ने कहा कि वे मानवता की सेवा के लिए वे संकल्पित हैं. जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा देते रहेंगे.