गढ़वाः गढ़वा में तूफान ने तबाही मचा दी. कई पेड़ जड़ से उखड़ गए जबकि कई झोपड़ीनुमा दुकान को तूफान अपने साथ उड़ा ले गया. इसकी जद में आने से कई दीवार और मकान भी धराशायी हो गए. तूफान का सबसे अधिक प्रभाव बिजली आपूर्ति पर पड़ा. कल रात 9 बजे से ही पूरे जिले की बिजली ठप हो चुकी है. बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुट गया है. बता दें कि मंगलवार की शाम तूफान ने अचानक गढ़वा को अपने आगोश में ले लिया.
देखते ही देखते कई झोपड़ीनुमा मकान पवन के तांडव के शिकार हो गए. इसकी जद में आते ही गढ़वा मेन रोड पर स्थित बड़े-विशाल वृक्ष के भी जड़ उखड़ गए. गढ़वा प्रखण्ड कार्यालय की चहारदीवारी क्षणभर में ही धराशायी हो गयी.
सरकारी बस स्टैंड की यात्री शेड के कई हिस्से उड़ गए. वहां बने अस्थायी करीब 25 दुकानें जमींदोज हो गयी. तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा.