गढ़वा: कोरोना संक्रमण के मजबूत जंजीरों में जकड़े गढ़वा कोरोना को तेजी से मात दे रहा है, जिले में कुल 96 कोरोना पॉजिटिव में से 95 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं एक मात्र कोरोना मरीज की स्थिति में भी तेजी से सुधार हो रहा है. दो दिनों में उसे भी ठीक हो जाने की उम्मीद है.
बता दूं कि जिले में 19 अप्रैल को जिला मुख्यालय में पहला कोरोना मरीज पाया गया था. उसके दो दिन बाद उसी के घर से दो बच्चों में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिले में कोरोना का भय सिर चढ़कर बोलने लगा था. प्रवासी मजदूरों के लिए जब गढ़वा की सीमा को अनलॉक कर दिया गया तो कोरोना का अनवरत अटैक शुरू हो गया.