गढ़वा: जिले के कई इलाकों में विभिन्न दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. संबंधित क्षेत्र की पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में पीड़ितों के यहां पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
गढ़वा: कई दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाने का दिया आश्वासन
गढ़वा के कई इलाकों में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. संबंधित क्षेत्र की पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पीड़ितों के घर पहुंचकर सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में बाइक और ट्रक के बीच भिड़ंत, एक युुवक की मौत
घर से 100 रुपये नहीं मिलने पर दे दी जान
जिले के केतार थाना के परती कुशवानी गांव के 16 वर्षीय नाबालिग जम कुंडल सिंह ने आत्महत्या कर ली. उसने अपने पिता से मोबाइल बनवाने के लिए 100 रुपये की मांग की थी. पिता ने शाम को पैसे देने की बात कही थी. तुरंत पैसा नहीं मिलने पर लड़के ने गुस्से में आकर फांसी लगा ली.
रमना के युवक का शव ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बरामद
रमना थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के युवक दीपेश कुमार का शव मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. वह अपने एक मित्र के साथ हैदराबाद से घर लौट रहा था. ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उसका शव बरामद किया गया. पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है.
शादी के दो दिन बाद युवक की मौत
केतार थाना के दासीपुर गांव के युवक पिंटू कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. 20 मई को उसकी शादी हुई थी. रविवार को केतार-खरौंधी मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गई.
बीडीसी के भाई की मौत
कांडी प्रखण्ड के भरत पहाड़ी गांव के रामचंद राम की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई, वह अपने मोपेड से घर लौट रहे थे. कशनप-खरसोता मार्ग पर सतबहिनी झरना तीर्थ के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए थे.
मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूर की मौत
खरौंधी प्रखंड के राजी गांव में मनरेगा योजना के तहत कुआं निर्माण कार्य में काम कर रहे मनरेगा मजदूर ज्ञानदास चौधरी की मौत हो गई. वह कुएं के अंदर घुसकर सटरिंग का सामान खोल रहे थे. उसी समय कुआं के ऊपर बना पिलर और जुगाड़ उनके ऊपर गिर गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनकी मौत हो गई.