गढ़वाःगढ़वा जिले के रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र में हाथी की मौत (Elephant in Ranka Eastern Forest Range) हो गई. वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. साथ ही हाथी की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है.
ये भी पढ़ें-जलकुंभी से बनेगा खादः कृषि वैज्ञानिक की नयी खोज से खेतों में आएगी हरियाली, दूर होगा प्रदूषण
बता दें कि गढ़वा के रंका प्रखंड के भौरी गांव के पास एक नर हाथी मृत दिखा तो किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पोस्टमार्टम टीम को स्पॉट पर बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. लेकिन हाथी कब और कैसे मरा. इसकी जानकारी वन विभाग को नहीं मिल पाी है. हालांकि जहां हाथी मृत पाया गया, वहां पास में ही खलिहान है और एक किसान का आवास भी है. कुछ लोग करंट से हाथी की मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन इससे संबंधित साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं.