झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार के वादों की खुली पोल, मैट्रिक परीक्षा में खुलेआम हो रहा नकल - झारखंड न्यूज

राज्यभर में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा चल रही है, जिसमें लाखों छात्र शामिल हुए हैं. गढ़वा में डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर गोविन्द हाई स्कूल गढ़वा और हाई स्कूल मेराल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर परीक्षार्थी खुलकर नकल कर रहे थे.

मैट्रिक परीक्षा में खुलेआम हो रहा नकल

By

Published : Mar 10, 2019, 8:25 PM IST

गढ़वा: जिले में आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में खुलकर नकल की जा रही है. इसकी जानकारी जिला के डीडीसी ने ही दी. सरकार ने यह दावा किया था कि राज्य में सभी जगह कदाचारमुक्त परीक्षा करवाया जाएगा. लेकिन दावे अब फेल होते नजर आ रहे हैं.

मैट्रिक परीक्षा में खुलेआम हो रहा नकल

राज्यभर में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा चल रही है, जिसमें लाखों छात्र शामिल हुए हैं. गढ़वा में डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर गोविन्द हाई स्कूल गढ़वा और हाई स्कूल मेराल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर परीक्षार्थी खुलकर नकल कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कदाचार के आरोप में 7 परीक्षार्थियों को पकड़ा जिसका उत्तर पुस्तिका जमा करवा ली गई. डीडीसी ने बताया कि परीक्षा में नकल कराने में वीक्षक भी संलिप्त हो सकते हैं, इसके साथ ही विद्यालय का कंट्रोल रूम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

परीक्षा शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि राज्य में सभी जगह कदाचारमुक्त परीक्षा करवाए जाएंगे, इसके लिए विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details