गढ़वाः मेडिकल प्रोटेक्शन बिल का समर्थन कर रही श्रीवंशीधर अनुमंडल के ट्रॉमा सेंटर में पदस्थापित डॉ सुचित्रा कुमारी और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे के बीच हुई बहस पर उपजे विवाद को लेकर चिकित्सकों के संगठन झासा और आईएमए के निर्णय पर आज11 बजे तक सभी चिकित्सक हड़ताल पर थे. डॉ सुचित्रा ने थाना में आवेदन देकर रेखा चौबे पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया है.
दुर्व्यवहार को लेकर पूर्व निर्धारित हड़ताल में जिले भर के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. सभी डॉक्टरों ने सदर अस्पताल का आउटडोर 11 बजे तक बन्द रखा. इस दौरान सभी सदर अस्पताल के चिकित्सक सीएस कक्ष में बैठे रहे. डॉक्टरों के इस हड़ताल के दौरान इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मरीज इलाज के लिए काफी देर तक बैठे रहे.