गढ़वाःपत्नी की विदाई कराने ससुराल गए एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. युवक के परिजनों ने लड़के की ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है और इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-फिरोजाबाद में खाकी पर फिर लगा दाग, पुलिस की दबिश के दौरान महिला की मौत
बता दें कि जिले के बरडीहा थाने के सलगा गांव के युवक कमलेश रजवार की शादी कांडी थाना के नैनाबार गांव के झरी रजवार की बेटी सुनीता से हुई थी. कमलेश 26 मई को अपने घर से पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल गया था. विदाई नहीं करने को लेकर ससुराल वालों से उसकी बहस हो गई थी, उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा.
सोमवार को दोपहर कांडी प्रखंड के चोरांटी पहाड़ पर एक पेड़ से युवक का शव लटकता मिला. जिसकी पहचान कमलेश रजवार के रूप में कई गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के पिता ने पुत्र के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और उन्होंने इसकी प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि जब ससुराल वालों को इस घटना की सूचना मिली कि वे घटनास्थल और थाने नहीं गए, जबकि मृतक की पत्नी और ससुर ने उसके गुमशुदा होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी. इस संबंध में पूछे जाने पर कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि मृतक की पत्नी और उसके ससुराल वालों ने गुमशुदगी का मामला कांडी थाने में दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस इस कांड की हकीकत उजागर करने के लिए जांच कर रही है.
कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि पुलिस यह जल्द पता लगा लेगी कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.