झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयल नदी से बरामद हुआ दरोगा सिंह का शव, चार दिनों से था गायब

गढ़वा में चार दिन पहले दरोगा सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

Dead body of Daroga Singh recovered from Koyal river in Garhwa
कोयल नदी से बरामद हुआ दरोगा सिंह का शव

By

Published : Feb 16, 2021, 10:25 PM IST

गढ़वा: जिले के मेराल थाना पुलिस ने चार दिन बाद दरोगा सिंह का शव कोयल नदी के किनारे से बरामद किया है. उनकी मौत करंट लगने से हो गई थी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से गांव के नंदा सिंह और अमेरिका पासवान नाम के व्यक्तियों ने शव को कोयल नदी के किनारे गाड़ दिया था.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में IED ब्लास्ट में शहीद जवान को राजधानी में दी गई श्रद्धांजलि, CM और DGP रहें मौजूद


करंट की चपेट में आने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार, नंदा सिंह और अमेरिका पासवान नाम के व्यक्ति 12 फरवरी को दरोगा सिंह के साथ कोयल नदी में मछली मारने गए थे. नदी किनारे लगे इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से मछली मारने के क्रम में दरोगा सिंह करंट की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस घटना से नंदा सिंह और अमेरिका पासवान डर गए और शव को झाड़ी में छिपा दी.

शव बरामद

रात में शव को झाड़ी से निकालकर नदी किनारे गाड़ दिया. ग्रामीण उन दोनों से दरोगा के गायब होने की बात पूछते रहे, लेकिन दोनों बहाना बनाते रहे. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, जिससे उग्र ग्रामीणों ने 15 फरवरी को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने नंदा सिंह और अमेरिका पासवान को हिरासत में ले लिया. पुलिस के सामने उन दोनों की झूठ पकड़ी गई. दोनों ने दरोगा के शव को नदी में गाड़ने की बात कबूल की. उसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें-गोड्डाः करंट लगने से एक मजदूर की मौत, दूसरा झुलसा


जांच में जुटी पुलिस
मृतक के चाचा महेंद्र सिंह ने कहा कि दरोगा सिंह की हत्या की गई है. उसके साथ गए लोगों ने जानबूझ कर साक्ष्य को छिपाने का प्रयास किया है. मामले में एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी हिरासत में हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details