झारखंड

jharkhand

प्यार में जुदाई का पंचायती फरमान गुजरा नागवार, फांसी पर झूला प्रेमी जोड़ा

By

Published : Jul 22, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:30 PM IST

गढ़वा के मेराल थाना के बाना गांव में पंचायत के फैसले से नाराज प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल युवक पहले से शादीशुदा था. बाहर कमाने जाने के बाद युवक ने वहां भी एक शादी कर ली और वापस अपनी दूसरी पत्नी को लेकर पहुंचा और दोनों को साथ रखने की पंचायत में बात की. लेकिन पंचायत ने मना कर दिया.

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

गढ़वा: प्रेम के बाद अंतरजातीय विवाह कर सुखद जीवन जीने का सपना एक प्रेमी जोड़ा का अधूरा रह गया. पंचायत में जब लड़का-लड़की को अलग रहने का फैसला सुनाया गया तो वे एक साथ फांसी पर झूल गए और अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी

पंचायत का फैसला नागवार
बता दें कि मेराल थाना के बाना गांव के पिंटू पासवान अपनी शादी के बाद काम करने बाहर चला गया था. वहां उसने सीमा नाम की लड़की से प्रेम विवाह कर लिया. चार दिन पूर्व वह दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा तो विवाद शुरू हो गया. पंचायत बैठाई गई, जिसमें पिंटू को पहली पत्नी के साथ रहने और दूसरी को छोड़ने का फैसला सुनाया गया.

फांसी लगाकर खुदकुशी
वहीं, लड़के ने दोनों पत्नी को साथ रखने की अनुमति मांगी, लेकिन पंचायत ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद पिंटू और सीमा एक ही साड़ी से फांसी लगाकर एक ही साथ जान दे दिए. बताया जाता है कि सीमा को आठ माह का गर्भ भी था.

ये भी पढ़ें-गुमला में 4 लोगों की हत्या के 8 आरोपी गिरफ्तार, 8 अब भी फरार

पहली पत्नी के परिजन पंचायत में बना रहे थे दबाव
लड़के के पिता सूर्यदेव राम और चौकीदार उपेंद्र पासवान ने कहा कि पहली पत्नी के घर वाले पंचायत में ज्यादा दबाव बना रहे थे. पंचायत का फैसला प्रेमी जोड़े को मंजूर नहीं था. दोनों भागकर एक कमरे में बंद होकर फांसी लगा लिए. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 22, 2019, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details