गढ़वा: जिले में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना का सैंपल कलेक्शन ड्राइव चलाया जा रहा है. अभियान के तहत बुधवार को गढ़वा में अब तक के सर्वाधिक 72 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने की है.
सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने बुधवार देर शाम कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि रैपिड एंटीजन किट से की गई जांच के अनुसार गढ़वा से 23, भंडरिया से 2, धुरकी से 1, मेराल से 5, नगर उंटारी से 9 और रंका से 10 मरीज सहित कुल 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी तरह आरटी-पीसीआर रिम्स की जांच में 14 और ट्रूनेट जांच में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
गढ़वाः कोरोना सैंपल कलेक्शन ड्राइव का शुभारंभ , बुधवार को मिले 72 पॉजिटिव - गढ़वा कोरोना अपडेट
राज्यभर में बीते दिन रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया. इसके तहत आम लोग शहरी व ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई. गढ़वा जिले में अभी भी रैपिड एंटीजन किट से कोरोना का सैंपल कलेक्शन ड्राइव चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने झांसे में लेकर बुलाया था पंचायत सचिव को, पहले प्रेमी के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या
बता दें कि जिले में अब तक 29 हजार 369 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें 27 हजार 726 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें 26, 762 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 964 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 762 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में जिले में कोरोना के 196 केस एक्टिव हैं. सिविल सर्जन के कहा कि आज 15 संक्रमित ठीक हुए हैं. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क के प्रयोग करने की अपील की है.