गढ़वा: बाइक सवार अपराधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक को सीने और पीठ में गोली मार दी. इस घटना में प्रखंड समन्वयक की मौत हो गई है जबकि घटना के बाद सरकारी लोक सेवकों में भय का माहौल है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और जिस इलाके में यह घटना घटी है उस इलाके में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है. यह घटना गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Crime: सात साल के बच्चे की जीभ काटी, आंखें निकालीं, तेजाब से नहलाया और गड्ढे में फेंका शव
गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सिराज अहमद शुक्रवार को कार्यालय बंद करने के बाद घर जा रहे थे. इसी क्रम में तुलसीदामर घाटी में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधी पहले से घात लगाकर मौके पर मौजूद थे. सिराज अहमद को आगे से सीने में जबकि पीछे से पीठ में गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद सिराज अहमद मौके पर गिर गए थे. राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है.
सिराज अहमद भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झाबुआ गांव के रहने वाले थे. वह प्रतिदिन बाइक से ड्यूटी करने के लिए जाते थे और वापस लौटते थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा है. परिजनों के अनुसार सिराज अहमद की किसी से दुश्मनी नहीं थी, घटना कैसे हुई है यह पता नहीं चल पाया है. जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना के बाद श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद केसरी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची थी, पुलिस ने मौके से गोली का दो खोखा भी बरामद किया है.