गढ़वा: गढ़वा विधानसभा सीट के लिए विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और भवनाथपुर से विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा का टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने अपनी खुशी जाहिर की. इस दैरान समर्थकों ने मंदिर पहुंचकर अपने पसंदीदा विधायक के जीत की कामना की और लोगों को मिठाइयां खिलाईं.
विधायक सत्येंद्रनाथ और भानू प्रताप को मिला भाजपा से टिकट, मंदिर में पूजा कर समर्थकों ने बांटी मिठाइयां
गढ़वा विधानसभा सीट से विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और भवनाथपुर से विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा ने अपना प्रत्याशी चुन लिया है. इस पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक के समर्थकों ने मंदिर पहुंचकर पूजा की और लोगों को मिठाइयां खिलाई.
बता दें कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से सत्येंद्रनाथ तिवारी 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरी बार विधायक बने. इस बार के चुनाव में उनके अलावा पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय और भगत सिंह टिकट की होड़ में थे. लेकिन भाजपा ने फिर से सत्येंद्रनाथ पर दांव खेलते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
वहीं, लगभग 15 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानू प्रताप शाही को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके सामने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव बतौर प्रत्याशी टिकट बंटवारा में पेंच फंसाए हुए थे.
टिकट मिलने की खुशी में सत्येंद्रनाथ तिवारी के समर्थकों ने मां गढ़देवी मंदिर में पूजा की. वहीं, विधायक भानू के समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. समर्थकों ने कहा कि भानू युवाओं के दिलों की धड़कन हैं. उनका कहना है कि सत्येंद्र रिकॉर्ड मत से चुनाव जीतेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित है.