झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: कोरोना लेकर प्रशासन सख्त, जिले में बीमारी फैलाने वाले एंबुलेंस ड्राइवर और प्रबंधक पर होगा FIR

गढ़वा में कोरोना को कोई मामला नहीं था, लेकिन एक एंबुलेंस चालक की जान-बूझकर की गई गलती से यहां कोरोना मामलों की शुरुआत हुई. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है, साथ ही एंबुलेंस चालक और प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं.

कोरोना लेकर प्रशासन सख्त
Administration strict about corona in Garhwa

By

Published : Apr 27, 2020, 11:00 AM IST

गढ़वा: उपायुक्त हर्ष मंगला ने कोरोना से लड़ने की सुदृढ़ व्यवस्था को भंग कर और जिले में कोरोना फैलाकर चोरी से भागने वाले एंबुलेंस चालक और प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है, साथ ही पड़ोसी जिले और राज्य से आने वाले एंबुलेंस को जिले में प्रवेश से पहले अग्रिम अनुमति लेने और गढ़वा पहुंचने के एक घंटा के अंदर मरीज से संबंधित पूरी जानकारी देने को कहा है.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीसी हर्ष मंगला के नेतृत्व में जिले में कोरोना के प्रवेश को रोकने के लिए सुरक्षा के कई पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसे लेकर डीसी खुद दिन-रात इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि 6 अप्रैल को पलामू के एक एंबुलेंस चालक ने रांची लेकव्यू में इलाजरत एक व्यक्ति को चोरी से पठान टोली स्थित उसके घर पहुंचाकर भाग गया. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके संपर्क में आने से दो और लोग कोरोना से ग्रसित हो गए.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: लॉकडाउन के कारण देसी फ्रीज की बिक्री पर असर, घर चलाना हो रहा है महंगा

एंबुलेंस के प्रबंधक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मामले में डीसी हर्ष मंगला ने गढ़वा सदर एसडीओ प्रदीप कुमार को एंबुलेंस के प्रबंधक और चालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. डीसी ने जिले के सभी वरीय इंसिडेंट कमांडर, एसडीओ और एसडीपीओ को कहा है कि गढ़वा सहित आसपास के जिलों और राज्यों से मरीज लेकर आने वाले एंबुलेंस चालकों को आगाह करें कि वो जिले में प्रवेश के पहले अग्रिम अनुमति प्राप्त करें और गढ़वा में प्रवेश के एक घंटा के भीतर स्थानीय थाना, बीडीओ अथवा एसडीओ को इसकी लिखित सूचना दें.

शहरवासियों में कोरोना का खतरा पैदा

डीसी ने कहा कि जिले में कोविड पॉजिटिव मामला पाए जाने का मुख्य कारण वह एंबुलेंस हैं, जिससे मरीज को गढ़वा लाया गया था. उन्होंने कहा कि अगर इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी होती तो 23 सदस्यों के पूरे परिवार सहित गढ़वा के लोगों में कोरोना का खतरा पैदा नहीं होता. डीसी ने रांची, लोहरदगा, लातेहार, पलामू जिला के साथ सीमावर्ती राज्यों यूपी के सोनभद्र, छतीसगढ़ के बलरामपुर और बिहार के रोहतास, औरंगाबाद के जिलाधिकारियों को भी पत्र भेजकर वहां से गढ़वा पहुंचने वाले एंबुलेंस संचालकों को स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details