झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में एक युवक की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - Youth dies in Sendha village of Garhwa

गढ़वा में 22 वर्षीय युवक इसरार अंसारी की मौत हो गई है. उसके शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया. मृतक के पिता के अनुसार उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया था. उसने थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

A young man died in Garhwa
गढ़वा में एक युवक की मौत

By

Published : Jun 24, 2020, 7:44 PM IST

गढ़वा: जिले के धुरकी प्रखंड के सेंधा गांव के 22 वर्षीय युवक इसरार अंसारी की मौत हो गई है. 7 वर्ष पूर्व इसरार अंसारी की शादी वंशीधर नगर प्रखंड के हुलहुला गांव की रूबी से हुई थी. इनके एक भी बच्चे नहीं हैं. दोनों के बीच इसे लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे. पत्नी उसे छोड़कर वापस जाना चाहती थी, लेकिन पति उसे छोड़ना नहीं चाहता था. इस कारण वह उसे तलाक नहीं दे रहा था. पत्नी रूबी ने पुलिस को बताया कि वह डोरी (महुआ का बीज) चुनने घर से बाहर गई थी.

ये भी पढ़ें: सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत की बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने किया इंकार

वापस लौटी तो पति को फांसी पर झूलते देखा. जल्दी से रस्सी काटकर चौकी पर लिटाया और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. वहीं, मृतक के पिता शमसुदीन अंसारी ने कहा कि घर के सभी पुरुष सदस्य रिश्तेदार के घर शादी में गए थे. केवल पति-पत्नी ही घर में थे. लड़की की मां, बाप, भाई, बहनोई ने मिलकर उनके पुत्र की हत्या की है. सच्चाई को छिपाने के लिए फांसी का बहाना बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details