गढ़वा:अपने प्यार को पाकर शादी के बंधन में बंधी एक लड़की की खुशियां देखते ही बन रही थी लेकिन वह मात्र 6 घंटे तक ही सुहागन रह सकी. उसके सामने कुछ ऐसी परिस्थिति आ गई जिसके बाद उसे अपने ही हाथों से अपनी मांग को धोना पड़ा.
'मैं चोर नहीं आशिक हूं'
पूरा मामला बरडीहा प्रखंड के मझिगवां गांव की है. यहां शुक्रवार देर रात राकेश रजवार का बेटा बरडीहा प्रखंड के मझिगवां गांव के तेतरी कुंवर के घर में चोर की तरह घुस रहा था. तेतरी ने चोर-चोर का शोर किया. यह सुनते ही लड़का भागने लगा लेकिन ग्रामीणों दौड़कर उसे पकड़ लिया. लड़के ने बताया कि वह चोर नहीं आशिक है. वह तेतरी कुंवर की बेटी से प्यार करता है. उसी से मिलने आया था. लड़की ने भी प्यार की बात स्वीकार किया. ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह लड़के के पिता और रिश्तेदारों को बुलाया गया. गांव के देवी धाम परिसर में दोनों की शादी करा दी. लड़के ने सिंदूर देकर लड़की को अपनी पत्नी स्वीकार किया. ग्रामीणों ने तालियां बजाकर इसका समर्थन किया.