गढ़वाः जिला के मेराल थाना के लातदाग मोड़ के समीप एक बस असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में लगभग 25 लोग घायल हो गए, जिसमें से 5 लोगों को गंभीर चोटें आई. 3 लोगों को रांची रेफर कर दिया गया. इसमें नगर उंटारी के एक दम्पति भी शामिल हैं. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं.
गढ़वा में भीषण बस दुर्घटना, 25 से अधिक घायल, तीन रांची रिम्स रेफर - गढ़वा में 25 लोग घायल
गढ़वा में एक बस यात्री शेड से टकराकर पलट गई, जिससे 25 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें मेराल हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-सरना महोत्सव की तैयारी का जायजा एसपी ने लिया, 30 नंवबर को पहुंचेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
घायलों का समुचित इलाज
पीड़ित परिजन विकास स्वदेशी ने कहा कि लातदाग के पास बस पलट गई थी, जिसमें लोग घायल हो गए थे. वहीं स्थानीय सह समाजसेवी अभिषेक तिवारी ने कहा कि घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं गढ़वा के एसडीओ जियाउल अंसारी ने कहा कि सिविल सर्जन को घायलों का समुचित इलाज का निर्देश दिया गया. बीडीओ और सीओ को घटनास्थल पर भेजा गया.