झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा के जेल में नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, 200 कैदी भेजे गए बाहर

गढ़वा मंडल कारा में क्षमता से ज्यादा कैदी रखे गए हैं. कारा की क्षमता करीब 250 कैदियों को रखने की है, जबकि यहां 500 से भी अधिक कैदी रखे गए हैं. ऐसी स्थिति में 200 विचाराधीन कैदियों को झारखंड के दूसरे जेलों में भेज दिया गया.

200 prisoners from Garhwa jail sent to second jail
गढ़वा मंडल कारा

By

Published : Apr 12, 2020, 1:59 PM IST

गढ़वा: लॉकडाउन के दौरान गढ़वा मंडल कारा में जगह की कमी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. ऐसी स्थिति में 200 विचाराधीन कैदियों को झारखंड के दूसरे जेलों में भेज दिया गया. कोरोना महामारी के नियंत्रण के बाद ये सारे कैदी फिर से गढ़वा जेल में वापस बुला लिए जाएंगे.

देखिए पूरी खबर

बता दें कि गढ़वा मंडल कारा में क्षमता से ज्यादा कैदी रखे गए हैं. कारा की क्षमता करीब 250 कैदियों को रखने की है, जबकि यहां 500 से भी अधिक कैदी रखे गए हैं. कोरोना महामारी को लेकर जेल में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया, जिसमें कई कैदियों को जगह के अभाव में दिक्कत होने लगी. कारा अधीक्षक साकेत बिहारी सिंह ने सरकार को पत्र लिखकर यहां के कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट कराने की मांग की थी. सरकार ने उनके आवेदन पर 200 कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की अनुमति प्रदान कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details