झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में दूल्हे के भाई और जीजा की मौत - गढ़वा न्यूज

गढ़वा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो लोगों को टेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : May 21, 2019, 11:02 AM IST

गढ़वा: रफ्तार ने फिर दो की जान ले ली. पलामू के तेलाड़ी गांव से गढ़वा के बेलचंपा गांव बारात आ रही थी. इसी दौरान टेलर ने बारात में शामिल एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक शख्स की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे शख्स की मौत इलाज के दौरान हो गई.

सड़क हादसे में दो की मौत
दरअसल, मंगलवार को तेलाड़ी गांव से बृजदेव पासवान की बारात गढ़वा जिले के बेलचम्पा गांव में आई थी. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली की दूल्हे के भाई और जीजा की मौत सड़क हादसे में हो गई. मामले में बताया जा रहा है कि बाइक से दोनों बारात में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात टेलर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया है. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. वहीं गुस्साए परिजनों ने टेलर में जमकर तोड़फोड़ किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और टेलर को कब्जे में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details