झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वज्रपात से छात्र और महिला की मौत, कई मवेशी की भी गई जान - गढ़वा में वज्रपात

गढ़वा के भंडरिया प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से 8वीं कक्षा के एक छात्र और एक महिला की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशी भी वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

2 people died of Thunderclap in garhwa, Thunderclap in garhwa, died of Thunderclap in garhwa, गढ़वा में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, गढ़वा में वज्रपात, गढ़वा में वज्रपात से मौत
वज्रपात से मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 8:25 PM IST

गढ़वा: वज्रपात की कहर से गढ़वा थर्रा गया है. जिले में वज्रपात की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जिसमें जानमाल का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. ताजा घटना भंडरिया प्रखंड का है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से 8वीं कक्षा के एक छात्र और एक महिला की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशी भी वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

8वीं के छात्र की मौत
बता दें कि मंगलवार की दोपहर में भंडरिया प्रखंड में घंटों आसमानी बिजली चमकती और धरती पर गिरती रही. प्रखंड के खजूरी गांव में आठवीं कक्षा का छात्र अमित सिंह खेत में काम करने के बाद हल बैल लेकर घर लौट रहा था. उसी वक्त वह वज्रपात का शिकार हो गया और उसने अपने दोनों मवेशियों के साथ घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. अमित मिशन उच्च विद्यालय कंजिया का छात्र था.

ये भी पढ़ें-लातेहारः कैदियों के फरार होने का मामला, सब-इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

महिला की मौत

इसी तरह भंडरिया प्रखंड के सराईडीह गांव की प्रभा कुंवर खेत में काम करने गई थी. बारिश शुरू होने के बाद वह प्रस्तावित हाई स्कूल के बरामदे में चली गई. लेकिन स्कूल भवन पर ही वज्रपात गिरा और वहीं महिला की मौत हो गई. जिले के सगमा प्रखंड में भी वज्रपात से कई मवेशियों की मौत होने की खबर है.

ये भी पढ़ें-हटाए गए एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, हथियार प्लांट कर की थी जमीन कारोबारी की मदद

मिलेगा मुआवजा
भंडरिया प्रखंड के बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताय कि देर से सूचना मिलने के कारण शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल नहीं भेजा जा सका है. अब इनका पोस्टमार्टम बुधवार को होगा. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details