गढ़वा: वज्रपात की कहर से गढ़वा थर्रा गया है. जिले में वज्रपात की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जिसमें जानमाल का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. ताजा घटना भंडरिया प्रखंड का है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से 8वीं कक्षा के एक छात्र और एक महिला की मौत हो गई है. जबकि कई मवेशी भी वज्रपात की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
8वीं के छात्र की मौत
बता दें कि मंगलवार की दोपहर में भंडरिया प्रखंड में घंटों आसमानी बिजली चमकती और धरती पर गिरती रही. प्रखंड के खजूरी गांव में आठवीं कक्षा का छात्र अमित सिंह खेत में काम करने के बाद हल बैल लेकर घर लौट रहा था. उसी वक्त वह वज्रपात का शिकार हो गया और उसने अपने दोनों मवेशियों के साथ घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. अमित मिशन उच्च विद्यालय कंजिया का छात्र था.
ये भी पढ़ें-लातेहारः कैदियों के फरार होने का मामला, सब-इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड