झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में आसमानी बिजली का कहर, एक ही दिन में हुए दो हादसे, 8 बच्चों की मौत के बाद अब 19 झुलसे - लहरिया टोला में वज्रपात

गढ़वा में आसमानी बिजली ने कहर बरपा दिया है. मझिआंव प्रखंड के लहरिया टोला में वज्रपात से 15 से 21 वर्ष उम्र के 8 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे से गांव के लोग अबतक उबर नहीं पाए थे कि घटना खरौंधी हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान वज्रपात हो गई, जिसमें 19 छात्राएं झुलस गईं. 4 छात्राओं की हालत बेहद नाजूक बनी हुई है.

गढ़वा में आसमानी बिजली का कहर

By

Published : Sep 12, 2019, 10:34 PM IST

गढ़वा:वज्रपात की घटना ने गढ़वा को हिलाकर रख दिया है. मझिआंव में 8 बच्चों की वज्रपात में मौत की घटना की चर्चा अभी तक थमी भी नहीं कि खरौंधी हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान 19 छात्राएं वज्रपात की चपेट में आ गईं. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

देखें पूरी खबर

हाई स्कूल में बच्चे अपनी पढ़ाई में मशगूल थे तभी अचानक एक कोने पर धमाकेदार वज्रपात हुआ, जिससे छत को चीरते हुए वज्रपात का करंट क्लासरूम में पहुंच गया. कक्षा 8, 9 और10वीं की छात्राएं इस आसमानी करंट की चपेट में आ गईं. विद्यालय में पढ़ रही कुछ छात्राएं वहीं बेहोश होकर गिर गईं, जिसके बाद शिक्षकों और ग्रामीणों ने छात्राओं को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए 15 छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर रेफर कर दिया गया. 4 छात्राओं की हालत बेहद गंभीर है जिसे वहां से सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड के गढ़वा में वज्रपात से 8 बच्चों की मौत, पूरे गांव में कोहराम

बता दें कि पहली घटना गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड के लहरिया टोला में घटी है. जहां वज्रपात से 15 से 21 वर्ष उम्र के 8 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है. लहरिया टोला में पेड़ के नीचे बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी. जिसमें 6 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं चार बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया. इसमें 2 की मौत इलाज के दौरान हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details