गढ़वा:वज्रपात की घटना ने गढ़वा को हिलाकर रख दिया है. मझिआंव में 8 बच्चों की वज्रपात में मौत की घटना की चर्चा अभी तक थमी भी नहीं कि खरौंधी हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान 19 छात्राएं वज्रपात की चपेट में आ गईं. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हाई स्कूल में बच्चे अपनी पढ़ाई में मशगूल थे तभी अचानक एक कोने पर धमाकेदार वज्रपात हुआ, जिससे छत को चीरते हुए वज्रपात का करंट क्लासरूम में पहुंच गया. कक्षा 8, 9 और10वीं की छात्राएं इस आसमानी करंट की चपेट में आ गईं. विद्यालय में पढ़ रही कुछ छात्राएं वहीं बेहोश होकर गिर गईं, जिसके बाद शिक्षकों और ग्रामीणों ने छात्राओं को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए 15 छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर रेफर कर दिया गया. 4 छात्राओं की हालत बेहद गंभीर है जिसे वहां से सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है.